धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 सितंबर। जिले के अंतिम छोर में बसे मोंगरागहन स्थित आदर्श शासकीय हाईस्कूल परिसर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित हुआ। गांव सहित आसपास के लोगों की विभिन्न मांग, शिकायत, समस्याओं संबंधी प्राप्त आवेदनों को उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवलोकन कर उनका निराकरण किया गया। इसके साथ ही शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी शिविर स्थल में दी गई।
शिविर में मिले 106 आवेदनों में से 33 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर लिया गया। मोंगरागहन में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में डिप्टी कलेक्टर बीएस मरकाम ने चिखली निवासी ललित साहू को 25 हजार का चेक दिया।
दरअसल ललित साहू के पिता कन्हैया लाल साहू की ग्राम पंचायत चिखली के आश्रित माटेगहन में रोजगार गारंटी योजना के तहत शीतला तालाब गहरीकरण कार्य के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। इसके मद्देनजर मृतक के पुत्र श्री ललित साहू को उक्त आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।