धमतरी

कांटा कुर्रीडीह में 20 से शिव महापुराण
12-Sep-2024 3:25 PM
कांटा कुर्रीडीह में 20 से शिव महापुराण

 कलेक्टर-एसपी ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 12 सितंबर।  कुकरेल स्थित कांटा कुर्रीडीह में 20 सितंबर से 24 सितंबर तक शिव महापुराण का आयोजन होगा। भव्य शिव महापुराण के दौरान आयोजन समिति ने 2 लाख से अधिक श्रोताओं के जुटने की संभावना जताई है। आयोजन की इसी स्तर पर तैयारियां जारी है। बुधवार को तैयारी का निरीक्षण कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर किया। आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठकर बिंदुवार चर्चा की गई। आयोजक श्री रुद्रेश्वर महादेव संघ समिति है।

सुबह 11 बजे कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय कार्यक्रम स्थल कांटा कुर्रीडीह पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने आवास, भोजन, पार्किंग और स्वच्छता समिति की बैठक ली। आयोजकों ने बताया कि कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा 19 सितंबर को सुबह 11 बजे विमान से रायपुर पहुंचेंगे। यहां से करीब 20 वाहनों के काफिले के साथ धमतरी पहुंचेंगे। उनका काफिला मकई चौक से सदर बाजार होते हुए बिलाई माता मंदिर से होकर रुद्रेश्वर महादेव मंदिर रुद्री पहुंचेगका। पूजा-अर्चना के बाद उनका काफिला रुद्री से होकर बांसपारा कुकरेल जाएगा। यहां शिव मंदिर में पूजा के बाद कुछ कलश यात्रा में शामिल होंगे। 20 सितंबर से शिव महापुराण कथा शुरू होगी।

 

चारों दिशाओं में पार्किंग के

लिए अलग-अलग व्यवस्था  

कथा स्थल कांटाकुर्रीडीह में पहुंचकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा 3 बार निरीक्षण किया जा चुका है। पंडाल के आसपास स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ केयर कैंप एवं सुरक्षा के लिए पुलिस कैंप लगेगा। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस की टीम तैनात रहेगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम स्थल के चारों दिशाओं में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। धमतरी से कांटाकुर्रीडीह पहुंचने वाले वाहन धारियों के लिए कुकरेल के क्रिकेट मैदान, स्कूल मैदान एवं माकरदोना सोसायटी के पास तथा नगरी से आने वाले वाहनों के लिए बांसपारा स्कूल से राइस मिल तक, बाजार कुर्रीडीह मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए बनबगौद मैदान, सलोनी मार्ग से आने वाले लोगों के लिए सिरौद में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

कार्यक्रम स्थल के पास भोजन, पानी की सुविधा

कथा स्थल से 500 मीटर की दूरी पर भोजन स्टॉल बनेगा। जहां दिन भर लोगों को भोजन उपलब्ध हो सकेगा। रात में रूकने वाले लोग डोम में ही विश्राम कर सकेंगे। रात्रि में भी भोजन पानी की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल व आसपास 5 मोटर पंप और 40 टैंकर उपलब्ध रहेंगे।

1 हजार सहयोगी तैनात रहेंगे

भोजन पानी के साथ पंडाल में अन्य व्यवस्था के लिए 1 हजार सहयोगी युवा तैनात रहेंगे। इनसे फोटो और आधार कार्ड मांगे गए हैं, चूंकि कुकरेल से कार्यक्रम स्थल की दूरी 3 किमी है। इसलिए उम्र दराज या पैदल नहीं चल पाने वाले लोगों के लिए ई आटो की व्यवस्था फ्री उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में ऑटो संघ से बात की जाएगी।


अन्य पोस्ट