धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 19 अगस्त। नगर के एक कृषि दवाई विक्रेता से लाखों रूपए का गबन के फरार आरोपी को कुरुद पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी 3348611 रूपए की कृषि दवाई दुकान से लेकर फरार था।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी अनुसार किसान संसार कृषि दवाई दुकान के संचालक विश्वनाथ चन्द्राकर के पास रामकेय काप साईस साल्युसन प्रालि. जिसका मुख्यालय दिल्ली एवं रायपुर में कार्यालय है। कंपनी डीलर सर्पोर्ट के लिए दो वर्ष पूर्व एसआईओ पोस्ट पर कोर्टेवा कंपनी ने आशुतोष सिंह पिता शिवा सिंह पता मुकंदपुर तहसील तरबंज जिला गोंडा उत्तरप्रदेश को कुरूद में नियुक्त किया था। जो दवाई दुकान एवं अन्य दुकानों में कोर्टवा कंपनी का प्रचार प्रसार के साथ ही दुकान से कृषि दवाई ले जाने का काम करता था एवं कृषि दवाई जो दुसरे दुकानों एवं स्वयं के नाम पर लेकर रिेटेलरों को देता और उसका पैसा दुकान में जमा करता था। 28 दिसंबर 2023 को अलग-अलग चालान बिल पर 527405 रूपए की कृषि दवाई, 9 जनवरी 2024 को 371799 रूपए की एवं 8 जनवरी 2024 को ओम टेडर्स बसना के नाम पर 2043008 रूपए की कुल 3348611 रूपए की कृषि दवाई दुकान से लेकर फरार हो गया। इसकी शिकायत विश्वनाथ चन्द्राकर ने कुरूद थाना में दर्ज कराई।
अन्य फर्मों से भी करोड़ों का घपला
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई है कि आशुतोष सिंह के खिलाफ दो अन्य फर्मो की शिकायत दर्ज है, जिसमें कृष्णा फर्टीलाइजर्स कुरूद से 1.20 करोड ,आशीष टेडर्स सिहावा से 78 लाख रूपए का घपला करने का पता चला। आशुतोष ने इन दुकानों से दवाई उठाकर कम रेट में किसान बीज भंडार बागबाहरा को कच्चे में बेचना स्वीकार किया और दो साल में 8 करोड़ की दवाई किसान बीज भंडार बागबाहरा को कम रेट में देना स्वीकार किया। साथ ही जिन शिकायत कर्ता फर्मो को पैसा देना शेष है, उसे किसान बीज बागबाहरा से लगभग 1 करोड़ ,शुभांकर सिंह से 8.5 लाख, सुधांशु सिंह 3 लाख, अनुज 2 लाख कबूल किया है। आरोपी सलाखों के पीछे है और मामले की जांच जारी है।
मोबाइल नम्बर बंद होने पर संचालक को हुआ शक
आरोपी द्वारा चारों बिल का पैसा जमा नहीं करने पर दुकान संचालक ने 9 जनवरी को फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया पर कोई बात नहीं बनी। जिस वाहन से दवाई ले जाया गया था उसके चालक ग्राम चर्रा के देव कुमार निषाद ने बताया 8 जनवरी को जो कृषि दवाई ले गया था उसे किसान बीज बागबाहरा में छोडना बताया। तब आरोपी के मोबाईल नंबर से संपर्क करने पर नंबर स्वीच ऑफ पाए जाने पर उसके किराए से रह रहे निवास स्थल शिक्षक कॉलोनी पर पता करने पर मकान मालिक द्वारा पता चला कि वह मकान खाली कर फरार हो गया है। इस तरह आरोपी ने दुकान से कृषि दवाई कुल कीमत 3348611 रूपए की धोखाधड़ी की गई है।