धमतरी

थाने में बुलाकर पुलिस ने कराई परेड, शांति पूर्ण रहने की कड़ी चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 जुलाई। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश, माफी बदमाशों एवं पूर्व अपराधी को थाने में बुलाकर चर्चा की। शांति पूर्ण समाज में रहने के लिए कड़ी चेतावनी दी गई है।
धमतरी पुलिस द्वारा उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि वे समाज में रहकर अच्छा कार्य करें। यदि उनका आचरण लगातार अच्छा रहा तो उन्हें माफी में लाया जा सकता है। थाना क्षेत्रों में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के उपर लगातार धमतरी पुलिस द्वारा नजर रखी जाएगी। गुंडे बदमाशों एवं चाकू बाजी करने वालों कि अब खैर नहीं।
2 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
साथ ही थाना क्षेत्र में शांति भंग करने वाले बिट्टू राजपूत पिता सातम सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी व सूरज उर्फ सूरजभान निषाद पिता नंदू राम निषाद उम्र 51 वर्ष निवासी दानीटोला वार्ड धमतरी के विरुद्घ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
पुलिस द्वारा निगरानी गुंडा बदमाशों से चर्चा कर अच्छा कार्य कर समाज में रहने के लिए चेतावनी दिए। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों के बदमाशों तथा अड्डेबाजी करने वाले लोगों के विरुद्घ सघन कार्यवाही करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
संवेदनशील, व्यस्तम क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग
थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्रों तथा व्यस्तम क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग किए जाने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। संवेदनशील स्थानों को चिन्हांकित कर पेट्रोलिंग के साथ साथ ही थाना क्षेत्र के बदमाशों अड्डे बाजों तथा लड़ाई झगड़ा करने वालों अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के विरुद्घ लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रों में बदमाशों तथा चाकू बाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
कार्रवाई में डीएसपी नेहा पवार, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, प्रआर दीपक साहू, सौरभ पटेल, दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप सिंह, साजिद अली, सुरेंद्र डडसेना, मुकेश सिन्हा, डायमंड यादव, चंदर सिंह जमदार, ईश टंडन, अंकुश नंदा, क्यूआरटी से आरक्षक जगदीश ध्रुव, कौशल नेताम, रियाजुद्दीन, जितेंद्र नेताम, विकेश हिरवानी, सुलोचना, खुशबू नाग, राम कुमारी साहू, निशा ध्रुव, कुंज मंडावी का विशेष योगदान रहा।