धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,12 जुलाई। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला चर्रा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने मिलकर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाएं। इस मौके पर सरपंच कमलेश्वरी ध्रुव ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरण की दृष्टि से, बल्कि यह मातृत्व के प्रति भी महत्वपूर्ण है।
शाला विकास समिति अध्यक्ष रिखीराम साहू ने बताया कि माँ के नाम पर एक पौधा लगाने का आह्वान मातृत्व के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का सुंदर तरीका है।
संकुल प्राचार्य देवेंद्र दादर, प्राचार्य छाया सिंह ठाकुर ने छात्र-छात्राओं एवं गामीणों को जलवायु परिवर्तन की जानकारी देते हुए बेहतर कल के लिए आज पर्यावरण संरक्षण करने के सुझाव दिए।
इस अवसर पर रामकुमार साहू, मदनलाल पांडे, ललिता यादव, सरस्वती पारधी, नम्रता राजपूत, नीलम चौहान सहित स्कूल स्टाफ़ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।