धमतरी
श्रम पंजीयन शिविर बगदेही में श्रमिकों को दिलाई मतदान शपथ
27-Jul-2023 1:50 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 27 जुलाई। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में श्रम विभाग पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुरूद के ग्राम पंचायत बगदेही में आयोजित श्रमिक पंजीयन शिविर में जिला नोडल अधिकारी स्वीप श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में उपस्थित श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाई गई। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में श्रमिकों के पंजीयन, नवीनीकरण, संशोधन किया गया। इसमें लगभग 1500 निर्माण श्रमिक एवं असंगठित श्रमिक उपस्थित हुये. इनमें लगभग 200 निर्माण श्रमिकों से पंजीयन आवेदन एवं 450 श्रमिकों से नवीनीकरण तथा 300 संशोधन के आवेदन प्राप्त हुए, जिसके के लिए अवश्यक दस्तावेज जैसे नियोजन प्रमाण पत्र, स्वघोषणा प्रमाण पत्र जारी किया गया तथा सभी आवेदनों का निराकरण किया गया। इस मौके पर श्रम विभाग का मैदानी अमला मौजूद रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे