धमतरी
आदिवासी युवा प्रभाग ने केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की
19-Mar-2023 3:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 मार्च। आदिम युवा महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुंजाम के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। वही कार्यक्रम के बारे में उन्हें जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा अन्य विषयों पर उनसे सार्थक चर्चा किया गया। ज्ञात हो कि धमतरी में आयोजित आदिवासी युवा महोत्सव में बतौर अतिथि मंत्री अमरजीत भगत को आमंत्रित किया गया था, लेकिन राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन के कारण वह नहीं आ सके।
मंत्री से मुलाकात करने वालों में निखिल नेताम, संतोष कुंजाम,वेदप्रकाश ध्रुव,रामेश्वर मरकाम,हेमंत ध्रुव आदि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे