धमतरी

उपकेंद्र नगरी में 40 एमवीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर लगा
19-Nov-2022 2:43 PM
उपकेंद्र नगरी में 40 एमवीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर लगा

क्षमता 40 से बढक़र 80 एमवीएम, अब गर्मी में नहीं होगी बिजली की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 नवंबर।
नगरी वनांचल के लोगों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने बिजली कंपनी ने उप केंद्र की क्षमता में बढ़ोत्तरी की है। 132/33 केवी के उपकेन्द्र में 40 एमवीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया गया। अब इस उपकेन्द्र की क्षमता 40 से बढक़र दोगुना यानी 80 एमवीए हो गई। इसका यह फायदा होगा कि गर्मी में भी बिजली की बढ़ती मांग की पूर्ति आसानी होगी।

बिजली कंपनी के कार्यपालन अभियंता वीके शर्मा ने बताया कि इससे नगरी, सिहावा क्षेत्र के 342 सुदूर स्थित ग्रामों में कृषि पंप उपभोक्ताओं सहित 81 हजार से अधिक विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगी। क्षेत्र के बिजली आपूर्ति में सुधार होगी। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में क्षेत्र में बिजली की खपत में अप्रत्याशित रूप से मांग बढ़ती है। इन परिस्थितियों को देखते हुए नगरी के 132 केवी उपकेन्द्र की क्षमतावर्धन करने का निर्णय लिया गया। इस उपकेन्द्र की कुल क्षमता 40 एमवीए थी, जिसमें 40 एमवीए का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर 17 नवंबर को स्थापित कर क्षमता 80 एमवीए अर्थात् दुगुनी हो गई। पॉवर ट्रांसफार्मर के दौरान पॉवर कंपनी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता वीके दीक्षित सहित अन्य अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट