धमतरी

सिंधी भाषा एवं संस्कृति के उत्थान पर फोकस, सामाजिक उत्थान पर मंथन, 50 लोगों का शॉल-श्रीफल से सम्मान
17-Nov-2022 4:29 PM
सिंधी भाषा एवं संस्कृति के उत्थान पर फोकस, सामाजिक उत्थान पर मंथन, 50 लोगों का शॉल-श्रीफल से सम्मान

गंगरेल स्थित निजी रिसॉर्ट में हुआ दो दिवसीय महाअधिवेशन, जुटे प्रदेशभर के सिंधी समाज प्रतिनिधि

इन जिलों से आए सिंधी प्रतिनिधि
समारोह में रायपुर, जगदलपुर, कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर, बालोद, दल्लीराजहरा, कोरबा, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, सिमगा, तिल्दा, जांजगीर, नैला, तखतपुर, मुंगेली, रायगढ़, अंबिकापुर, बसना, बिलासपुर, कुरूद, नगरी, राजिम आदि पूज्य पंचायत के प्रतिनिधियों मौजूद थे।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 नवंबर। सिंधी समाज का पहली बार धमतरी में प्रदेश स्तरीय सिंधी पंचायत महाअधिवेश हुआ। 2 दिवसीय आयोजित अधिवेशन का 15 नवंबर को देर-शाम समापन हुआ। सभी पदाधिकारियों ने समाज की एकता और सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। सामाजिक उत्थान पर मंथन हुआ। फिर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेख काम करने पर समाज के करीब 50 लोगों का शॉल-श्रीफल से सम्मान हुआ।

गुजरात से पहुंची संत सांई सेहरावाले ने दीप जलाकर अधिवेशन की शुरुआत 14 नवंबर को की। उन्होंने समाज एवं देश की भलाई व विकास करने का संदेश दिया। इसके बाद मौजूद सिंधी समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज एवं देश के ज्वलंत मुद्दों पर मंच के माध्यम से अपने विचार रखे।

सम्मेलन में पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अमर परवानी, सेंट्रल सिंधी पंचायत प्रदेश अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, चेतन तारवानी, सिंधी साहित्य अकादमी अध्यक्ष राम गिडलानी, नानक रेलवानी, अमित चिमननी, धनराज मध्यानी, कांवरलाल मनवानी, परसराम सचदेव, सपना कुकरेजा, संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय सिंधी मंच राधा राजपाल, महेश रोहरा सहित अन्य समाज के लोगों ने विचार रखे।

इनका हुआ सम्मान
नि:शक्त जन आयोग अध्यक्ष मोहन लालवानी, प्रदेश अध्यक्ष सिंधी साहित्य अकादमी राम गिडलानी, उपाध्यक्ष नानकराम रेलवानी, निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री रामू रोहरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष व पार्षद विजय मोटवानी, रूपेश राजपूत, समाजसेवी रोमी सावलानी सहित झूलेलाल मंडल धमतरी, सिंध शक्ति महिला संगठन का शॉल, श्रीफल से सम्मानित हुआ।

इन बिंदुओं पर विचार-मंथन
युवक-युवती के विवाह के संबंध में आने वाली समस्या, सिंधी भाषा एवं संस्कृति के उत्थान, युवा पीढ़ी द्वारा संस्कृति के महान मूल्यों को कायम रखने, सिंधी समाज जनों को राजनीति एवं उच्च शिक्षा में आगे आकर समाज व देश के विकास में भागीदारी, सिंधी सेंट्रल पंचायत में एकजुट होकर समाज को मजबूती देने जैसे मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखे गए।
 


अन्य पोस्ट