धमतरी

घर घुसकर मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार
17-Nov-2022 4:28 PM
घर घुसकर मारपीट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 नवंबर।
गोबरा में दिवाली के समय एक आदिवासी परिवार के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
बीते 26 अक्टूबर की रात कुछ लोगों ने यहां रहने वाले लीलाराम ध्रुव के घर जबरदस्ती घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की  थी। इतना ही नहीं आरोपियों ने रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रहे इस परिवार के सदस्यों को बीच रास्ते में रोककर रिपोर्ट दर्ज न कराने की धमकियां भी दी थी।

पुलिस के मुताबिक गोबरा निवासी मनीषा ध्रुव ने कुरूद थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। आजाक थाना पुलिस ने 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। मामले में होरीलाल साहू (40), डोमार सिंह साहू (30), ललित कुमार साहू (26), होमेश्वर साहू उर्फ छोटू (24), गुलशन साहू (24), कोमल साहू (22), मोनिष साहू (21) शामिल है। सभी आरोपी गोबरा के रहने वाले है। घटना कुरूद थाना क्षेत्र के गोबरा का है।

रास्ता रोककर की थी मारपीट
घटना के बाद उसका भाई घर आ गया था। कुछ समय बाद इनके द्वारा घर के दरवाजा को तोडक़र मारपीट की थी। जब रिपोर्ट करने थाना जा रहे थे, तब रात में चरमुडिया के आगे रोड इन लोगों द्वारा रास्ते रोककर एवं उनके पिता का कालर पकडक़र मारपीट किया। इससे उनके पिता के गले के पास चोट आई।


अन्य पोस्ट