धमतरी

दोबारा अध्यक्ष चुने गए अरविंदर, 22 मतदाता नहीं हुए चुनाव में शामिल
16-Nov-2022 3:53 PM
दोबारा अध्यक्ष चुने गए अरविंदर,  22 मतदाता नहीं हुए चुनाव में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 नवंबर।
दी एसोसिएशन ऑफ ट्रक ओनर्स का चुनाव मंगलवार को कोरोना काल के 2 साल बाद हुआ। गुरूद्वारा लंगर हाल में मतदान व मतगणा की प्रक्रिया हुई।
गहमागहमी के बीच शुरू हुआ चुनाव में अध्यक्ष के उम्मीदवार अरविंदर सिंह मुंडी ने 22 वोट से जीत दर्ज किया। उनके साथ 4 अन्य उम्मीदवार भी जीते। मतदाताओं ने प्रयास पैनल के सभी 5 उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। देर-शाम रिजल्ट घोषणा के बाद समर्थनों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। आतिशबाजी हुई। इसके बाद रत्नाबांधा चौक से घड़ी चौक तक विजयी जुलूस निकाली गई। इस चुनाव में सह सचिव के बीच टक्कर हुई। सिर्फ 1 वोट से मनबोध साहू को हराकर गोपाल लहरे जीता, जबकि अरविंदर सिंह मुंडी दोबारा अध्यक्ष चुने गए है।

दो पैनल के बीच था मुकाबला
दी एसोसिएशन ऑफ ट्रक ओनर्स में मतदान के लिए 242 मतदाता थे, इनमें से 122 मतदाता ही भाग लिए, जबकि 22 मतदाता मतदान में शामिल ही नहीं हुए।
मुकाबला प्रयास और परिवर्तन पैनल के बीच था। प्रयास पैनल के सभी 5 उम्मीदवार जीत हासिल किए, जबकि परिवर्तन पैनल के पांचों उम्मीदवार को हार मिली। चुनाव अधिकारी जर्नादन सोनी, हरजीत सिंह हंसरा, जाहिद अहमद खान, इकबाल खत्री, अमित अग्रवाल व विजय ठाकुर थे। पोलिंग एजेंट पीवी पराडक़र व संजय राठौर को बनाया गया था।

उम्मीदवारों को मिले वोट
अध्यक्ष उम्मीदवार-अरविंदर सिंह मुंडी- 122, ओमप्रकाश साहू- 100
उपाध्यक्ष-गोकुल राम साहू- 128, इंदरजीत सिंह धारीवाल- 96
सचिव-शिवकुमार पटेल- 128, अभिषेक सिंह ठाकुर- 98
सह सचिव-गोपाल लहरे- 113, मनबोध साहू- 112
कोषाध्यक्ष-कमल किशोर अग्रवाल- 127, नरेंद्र कुमार खंडेलवाल- 98


अन्य पोस्ट