धमतरी

187 मिलर्स को 4.62 लाख क्विंटल का डीओ जारी, अब तक 56 हजार क्विंटल धान उठाव
16-Nov-2022 3:35 PM
187 मिलर्स को 4.62 लाख क्विंटल का डीओ जारी, अब तक 56 हजार क्विंटल धान उठाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 नवंबर।
कलेक्टर पीएस एल्मा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में समीक्षा बैठक ली। धान खरीदी, गोबर खरीदी, जल जीवन मिशन के कामों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने नोडल अफसरों को धान खरीदी की निगरानी की जिम्मेदारी दी। हर सप्ताह शनिवार को प्रगति रिपोर्ट मांगा है।

जिले में अब तक 4 लाख 84 हजार 380 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। 187 मिलर्स का पंजीयन कस्टम मिलिंग के लिए हुआ है। इसमें 100 अरवा और 87 उसना मिलर्स शामिल हैं। मिलर्स द्वारा खरीदी केंद्रों से सीधे धान का उठाव किया जा रहा है। अब तक 4 लाख 62 हजार 730 क्विंटल धान उठाव के लिए मिलर्स को डीओ जारी हो जा चुका है। इसके एवज में मिलर्स द्वारा 56 हजार 20 क्विंटल धान का उठाव किया है।

पड़ोसी 6 जिले से होगा 7.60 लाख क्विंटल उठाव
धमतरी सहित अन्य पड़ोसी जिले बालोद, गरियाबंद, कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद और मोहला-मानपुर के लिए भी 7 लाख 60 हजार क्विंटल धान उठाव के लिए डीओ जारी हुआ है। इसके एवज में अब तक 1 लाख 6 हजार 790 क्विंटल धान का उठाव मिलर्स द्वारा किया गया है। उन्होंने चे अवैध धान परिवहन होने पर एसडीएम को जिम्मेदार होंगे।

बेहतर तरीके से काम करने अफसरों को नसीहत
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मगरलोड के डुमरपाली, कुरूद के भालूझूलन में शुरू नहीं हुए काम को शुरू करने कहा। एसडीएम कुरूद को प्रशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कुरूद के कोलियारी में टंकी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजनांतर्गत 260 के लक्ष्य के विरूद्ध 18 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। 242 कार्य प्रगति पर हैं। सिंगल विलेज जलप्रदाय योजनांतर्गत 363 स्वीकृत कार्यों में से 2 ग्राम के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 209 कार्य प्रगति पर हैं। 82 योजनाओं के निविदा आमंत्रण का कार्य प्रक्रियाधीन है।
कलेक्टर ने सभी कार्यों को जल्द व गुणवत्ता के साथ पूरा कराने अधिकारियों को निर्देश दिया।


अन्य पोस्ट