धमतरी
धमतरी, 16 नवंबर। बाइक सवार की सडक़ में खड़ी ट्रक से टकराने से मौत हो गई। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अस्पताल चौकी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार की है। सिहावा थाना के खम्हरिया निवासी मन्नू निषाद (30) पिता धनीराम सोमवार को कुंदन साहू के साथ बाइक में ग्राम कोर्रेमुड़ा गया था। बाइक कुंदन चला रहा था तथा पीछे मन्नू निषाद बैठा हुआ था। देर शाम साढ़े 6 बजे दोनों घोटगांव बाजार के आगे पहुंचे थे, कि सडक़ में खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएच-2733 में जाकर भिड़ गए।
यह दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में पीछे बैठक मन्नु निषाद के सिर में गंभीर रूप से चोटें आई। तत्काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया, जहां मंगलवार की सुबह 6 बजे उसकी मौत हो गई। इस घटना में संयोग से कुंदन को कोई चोट नहीं आई है। बहरहाल, सिहावा पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।


