धमतरी

नेशनल लोक अदालत में 313 मामले निपटे
16-Nov-2022 2:58 PM
नेशनल लोक अदालत में 313 मामले निपटे

कुरुद,  16 नवंबर। व्यवहार न्यायालय कुरुद में आयोजित नेशनल लोक अदालत में आपसी वाद-विवाद , घरेलू हिंसा ,जमीन सम्बधी विवाद सहित विभिन्न लम्बित मामलों का निराकरण आपसी राजीनामा के तहत हुआ। इस दौरान 313 प्रकरणों का निराकरण पीठासीन जनक कुमार हिडक़ो एवं सदस्यों द्वारा किया गया।  इस दौरान कुरुद के अधिवक्ता रमेश पांडेय यशवंत साहू महेंद्र साहू गुणवंत सोलंके रमेश सिन्हा नरेश डिंगरे मुकेश साहू सहित न्यायालयीन कर्मचारी जितेंद्रकंवर ,सागर सोनी ,वंदना देवांगन ,पूर्णिमा पैकरा रामप्रसाद सोरी ,लिखन साहू , अशोक ध्रुव  आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट