धमतरी

सांकरा स्कूल में छात्राओं को मिली साइकिल
15-Nov-2022 4:04 PM
सांकरा स्कूल में छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 नवंबर।
14 नवंबर बाल दिवस के शुभ अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सांकरा की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार नि:शुल्क सरस्वती साइकल वितरण योजना अंतर्गत 45 अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।   

साथ ही शासन द्वारा निर्धारित विभिन्न मुद्दों पर समिति द्वारा चर्चा की गई। विद्यालय द्वारा विद्यालय स्तर, विकास खंड, राज्य स्तर एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

 इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रमेश साहू, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा शशि धु्रव, सांसद प्रतिनिधि गिरिवर भंडारी, जनपद सदस्य सूलोचना साहू, सदस्यगण केसर धु्रव, डीकेश सिन्हा, हुलास राम साहू, पारस साहू, प्राचार्य ए. अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट