धमतरी

एसपी के निर्देश पर डीएसपी ने आमातालाब रोड में किया गया पैदल पेट्रोलिंग
12-Nov-2022 3:52 PM
एसपी के निर्देश पर डीएसपी ने आमातालाब रोड में किया गया पैदल पेट्रोलिंग

चाय ठेले एवं चौपाटी के आस पास अनावश्यक रोड में गाड़ी खड़ा कर बैठने मनचले लड़कों को दी समझाइश

धमतरी,  12 नवंबर। डीएसपी सारिका वैद्य के साथ पुलिस अधिकारी, जवानों ने आमातालाब रोड में पैदल पेट्रोलिंग किया। स्टेडियम के सामने चाय एवं चौपाटियों के सामने रोड में मोटर सायकल खड़े कर अनावश्यक बैठने वाले मनचले लड़कों को समझाईश देकर वहां से भगाया गया। साथ ही दुकानदारों को भी रोड में वाहन ना खड़ी करने की समझाईश दी।

पैदल पेट्रोलिंग से असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस के प्रति भय तथा आम जनता व व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बने रहे इसलिए, धमतरी पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। चौपाटी व्यवसायियों को रोड के किनारे लगाने एवं देर रात्रि तक दुकान खोल कर ना रखने के लिए हिदायत भी दी गई। साथ ही शक्ति टीम द्वारा कांटा तालाब, पीजी कॉलेज, नेहरू गार्डन में भी पैदल पेट्रोलिंग किया गया। सूनसान एवं अंधेरे जगह में बैठे व्यक्तियों को समझाइश दिया गया।


अन्य पोस्ट