धमतरी
आत्मानंद स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर
11-Nov-2022 4:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कुरुद, 11 नवंबर। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुरुद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर विधार्थियों को कानूनी जानकारी दी गई।
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय इस शिविर में कुरुद व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश जनक कुमार हिडको एवं कुमारी कुमुदनी गर्ग ने संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों, इंटरनेट कानून, नि:शुल्क विधिक सहायता के संबंध में तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय गठन के संबंध में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष साहू पालक अधिवक्ता रमेश पांडेय ने कानून के मूलभूत सिद्धान्तों और कानून के नए नए प्रावधानों के संबंध में बताया। कार्यक्रम में इंग्लिश मीडियम के क्लास10ह्लद्ध से12 तक के विद्यार्थी और शाला स्टाफ के लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


