धमतरी
कुरुद, 10 नवंबर। ग्राम कातलबोड़ में दीवान परिवार एवं ग्रामवासियों के सहयोग से रामसत्ता मानस गान का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मानस मण्डली ने मनभावन प्रस्तुति देकर भक्ति का समा बांधा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा कि भगवान राम के आदर्श चरित्र को अपनाकर ही जीवन को महान बनाया जा सकता है। सभापति मनीष साहू ने कार्तिक पूर्णिमा का वर्णन करते हुए पर्व से जुड़ी मान्यताओं के बारे में बताते हुए आयोजन की तारीफ की। प्रदेश विधि प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष रमेश पांडेय ने कातलबोड़ में शुरू से ही इस तरह के आयोजन होने व लोक संस्कृति से लोगो को जोड़ते रहने की बात कही। इस मौके पर उत्तम साहू, राघवेंद्र सोनी, लव चन्द्राकर, सन्तोष प्रजापति, मुकेश कश्यप, करण दीवान, राजेश, हुलेश दीवान, हुलेश्वर निर्मलकर, भुवनेश्वर दीवान आदि उपस्थित थे।


