धमतरी

रूद्री के मिनी स्टेडियम में 2 दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू
10-Nov-2022 3:53 PM
रूद्री के मिनी स्टेडियम में 2 दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 नवंबर। 
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के तहत धमतरी के रूद्री स्थित मिनी स्टेडियम में 2 दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुआ। 2 दिन तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता के तहत 9 नवंबर को कबड्डी और खो-खो के प्रतिभागियां ने हिस्सा लिया। धमतरी विकासखंड के 12 जोन के 94 राजीव युवा मितान क्लब के करीब 1200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें 55 टीम कबड्डी के और 65 टीम खो-खो के शामिल हैं।-
 


अन्य पोस्ट