धमतरी

बिजली विभाग के आगे बन रही दुकानों पर रोक लगाने की मांग
10-Nov-2022 3:52 PM
बिजली विभाग के आगे बन रही दुकानों पर रोक लगाने की मांग

भाजपाईयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा,  आंदोलन की चेतावनी

कुरुद, 10 नवंबर। नगर पंचायत कुरूद द्वारा वार्ड क्रमांक 15 स्थित विद्युत उपकेंद्र के आगे मेनरोड में बनाई जा रही दो दुकानों को अवैध बताते हुए भाजपा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप काम बंद कराने की मांग रखी है।
बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी सोनल डेविड से मुलाकात कर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू ने बताया कि विधुत विभाग की आपत्ति को दरकिनार कर नगर पंचायत द्वारा विधुत उपकेंद्र के सामने खाली ज़मीन में दो दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए नपं परिषद और बिजली विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है।

भाजपाईयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप अवैध निर्माण को हटाने की मांग करते हुए कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर मुलचंद सिन्हा, प्रभात बैस, टिकेश साहु, भारत भूषण, कमलेश चन्द्राकर, भूपेन्द्र सिन्हा, किशोर कुर्रे, संजु चन्द्राकर, कमलेश रेड्डी, राजेन्द्र गुप्ता, चितरंजन चन्द्राकर, राहुल बांधेकर, नरेन्द्र सोनी, देवेन्द्र साहु आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट