धमतरी

ट्रक यूनियन चुनाव, प्रयास व परिवर्तन पैनल के बीच सीधा मुकाबला, 15 को मतदान
09-Nov-2022 2:47 PM
ट्रक यूनियन चुनाव, प्रयास व परिवर्तन पैनल के बीच सीधा मुकाबला, 15 को मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 नवंबर।
ट्रक यूनियन का चुनाव हो रहा है। नामांकन दाखिले के साथ ही ट्रक यूनियन चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन पत्रों की स्कूटनी बुधवार को होगी। इस बार प्रयास पैनल और परिवर्तन पैनल के बीच सीधा मुकाबला होगा। 15 नवंबर को गुरुद्वारा में मतदान होगा।

शहर में दी एसोसिएशन ऑफ ट्रक ओनर्स का चुनाव 15 नवंबर को होगा। मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन था। दोपहर साढ़े 3 बजे तक नामांकन पत्रों की स्थिति भी क्लियर हो गई। चुनाव लडऩे के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इसमें ट्रक यूनियन अध्यक्ष पद के लिए 2, उपाध्यक्ष के लिए 3, सचिव के लिए 3, सहसचिव के लिए 3 और कोषाध्यक्ष के लिए 3 नामांकन पत्र जमा हुए है। निर्वाचन अधिकारी जर्नादन सोनी, हरजीत सिंह हंसरा ने बताया कि प्रयास पैनल से अध्यक्ष पद के लिए मौजूदा अध्यक्ष अरविंदर सिंह मुंडी तथा परिवर्तन पैनल से अध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश साहू ने नामांकन जमा कराया है।

उपाध्यक्ष पद पर परविंदर सिंह खालसा, गोकुल राम साहू, हरजीत सिंह धारीवाल, सचिव पद के लिए मनोज ठाकुर, शिवकुमार पटेल, अभिषेक ठाकुर, सहसचिव के लिए आबिद अली, गोपाल लहरे, मनबोध साहू तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए हरीश गांधी, कमल किशोर अग्रवाल,नरेन्द्र खंडेलवाल ने नामांकन जमा किया है।

दोबारा किस्मत आजमा रहे अध्यक्ष
नामांकन जमा करने वाले में अरविंदर सिंह मुंडी मौजूदा अध्यक्ष हैं, जो दोबारा चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ओमप्रकाश साहू पूर्व सचिव थे। नरेन्द्र खंडेलवाल पूर्व कोषाध्यक्ष तथा हरीश गांधी मौजूदा कोषाध्यक्ष रहे। नामांकन के अंतिम दिन यूनियन कार्यालय में भारी गहमा-गहमी का माहौल रहा।

242 मतदाता करेंगे फैसला
ट्रक यूनियन में कुल 242 मतदाता हैं। बुधवार को प्राप्त नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद चुनाव प्रचार अभियान 14 नवंबर को देर शाम तक चलेगा। 15 नवंबर को गुरुद्वारा में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना होगी।
 


अन्य पोस्ट