धमतरी

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परखंदा स्कूल ने जीते 6 गोल्ड, 16 सिल्वर मेडल
08-Nov-2022 3:09 PM
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परखंदा स्कूल ने जीते 6 गोल्ड, 16 सिल्वर मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 नवंबर।
कुरूद विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परखंदा के 51 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन और नेटबॉल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
प्राचार्य हीराराम साहू ने बताया कि वर्ष 2022-23 मे विद्यालय के छात्रों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे 6 गोल्ड मैडल,16 सिल्वर मेडल 17 ब्रोंज मेडल जीता है। मेडल हासिल करने वालो छात्रों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बोनस अंक का प्रावधान है। स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थीयों को शाला  समिति, शिक्षा अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षक संघ, प्रधान पाठक प्रवीण साहू, शिक्षक हेमंत, ईश्वर, पुष्पा साहू, कृष्णा ध्रुव ,नरेन्द्र कुमार, भेमा साहू , लीलेश्वरी,टिकेश्वरी साहू, लाकेश्वरी यादव, पूनम निषाद, दाऊलाल, जीवनलाल ,मोहित साहू एवं ग्रामवासियों ने बधाई दी है।
 


अन्य पोस्ट