धमतरी

शापिंग काम्प्लेक्स के विरोध में कुरुद रहा बंद
07-Nov-2022 3:50 PM
शापिंग काम्प्लेक्स के विरोध में कुरुद रहा बंद

कुरूद, 7 नवंबर। नगर पंचायत द्वारा नया बाजार में कव्हर शेड को तोडक़र शापिंग काम्प्लेक्स बनवाने के फैसले का विरोध करते हुए व्यापारी संघ ने नगर बंद करने का फैसला लिया। जिसके चलते मेडिकल जैसी ज़रुरी समानों की दुकानों को छोड़ पुरा बाजार बंद रहा।

शनिवार को व्यापारी संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप सोमवार को कुरुद बंद करने की जानकारी दे थी। जिसके तहत सोमवार सुबह संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, रवि चन्द्राकर, प्रसन्न नायडू, तिलोकचंद जैन, खिलेन्द चन्द्राकर, मनोज केला आदि व्यापारियों ने सभी दुकानों को बंद कराने में अपनी भूमिका निभाई।

भाजपा नेता भानु चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, खुबलाल चन्द्राकर, दीपक चन्द्राकर, कृष्णकांत साहू, मूलचंद सिन्हा आदि भी इस मामले में अपनी नजर लगाए रहे।  फुटकर व्यापारियों ने भी घूम घूम कर पुरा शब्जी बाजार बंद को बंद कराया।  जिसके चलते लोगों को दैनिक उपयोग की समाग्री के लिए भटकते देखा गया। इस तरह नगर पंचायत के एक फैसले के विरोध में कुरुद में बंद सफल रहा।


अन्य पोस्ट