धमतरी

फूल मड़ाई मल्हारी में लोक छाया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
06-Nov-2022 6:44 PM
फूल मड़ाई मल्हारी में लोक छाया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 6 अक्टूबर। सिहावा विधानसभा क्षेत्र  के प्रथम मड़ाई जिसे फूल मड़ाई एवं ठाकुर देव बाबा के पूजा अर्चना के नाम से मल्हारी में फूल मड़ाई मनाते हैं।

 रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक छाया के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.लक्ष्मी धु्रव विधायक सिहावा उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण(राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) उपस्थित रहीं, विधायक की अनुशंसा से छत्तीगढ़ शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से छाया चंद्रकार की प्रस्तुति लोक छाया के आयोजन में संबोधित करते हुए डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने सिहावा क्षेत्र कि प्रथम फूल मेला आयोजन मे समस्त क्षेत्रवासी एवं ठाकुर देव यूवा समिति को मेला एवं देवउठनी पर्व की बधाई दी।

विशेष अतिथि लखन लाल धु्रव प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य, अध्यक्षता सोहन पटेल , विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, गजेंद्र कंचन, नरेश मांझी, सिरधन सोम, ऋषि ओटी, डीके यादव, नरसिंह मरकाम, विद्या सोम, दिलीप सोम, नंदकिशोर पटेल, अजय एलमा, किरण पुजारी हुलास राम सोम, विजय कौशल, निर्मल एलमा, सभी अतिथि जन उपस्थित रहे। समस्त अतिथि जन ग्रामवासियों को मेला एवं देवउठनी पर्व की बधाई दिऐ, जिसमे लोकछाया कार्यक्रम को दर्शक दीर्घा ने बड़ी आनंद उत्साह के देखने का अवसर प्राप्त हुआ ।


अन्य पोस्ट