धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 6 नवंबर। दोस्त का अपहरण कर बीस लाख फिरौती मांगने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है।
शनिवार को कुरुद थाना में मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी कृष्णकुमार पटेल, चौकी प्रभारी गोवर्धन ठाकुर, सायबर प्रभारी नरेश बजारे, अनिल यदु ने बताया कि साढ़े चार महिना पहले बिरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम अछोटी के नारायण पिता प्रेमलाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाबालिग पुत्र को 21 जून 22 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर 20 लाख रूपये फिरौती की मांग की है। अपराध कमांक 421 / 22 धारा 363,364 ए भादवि पंजीबद्ध कर पुलिस ने तत्काल अपहृत बालक को बरामद कर आरोपियों की पतासाजी में लगी थी।
सायबर एवं चौकी बिरेझर के संयुक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रायपुर के तोषण ठाकुर 27 वर्ष, सुरेन्द्र साहू 20 वर्ष एवं दो अन्य नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार जब्त किया। आरोपियों ने बताया कि खुद की कार खरीदने के लिये अपने दोस्त का अपहरण कर परिजनों से 20 लाख रूपये फिरौती की मांगी थी।


