धमतरी

जीनियस स्कूल की 2 छात्राओं का एमबीबीएस व एक छात्र का एनआईटी में चयन
04-Nov-2022 6:08 PM
जीनियस स्कूल की 2 छात्राओं का एमबीबीएस व एक छात्र का एनआईटी में चयन

नगरी, 4 नवंबर। जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी की 2 छात्राएं मुस्कान कातूरे पिता  प्रमोद कातूरे और सौम्या देवांगन पिता संजय देवांगन का एमबीबीएस में चयन हुआ है।  बचपन से दोनों छात्राएं मेधावी रही हैं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत सच्ची लगन से अपनी मंजिल को पाया है। वहीं संस्था के जय पवार पिता  नरेंद्र पवार का एनआईटी रायपुर के लिए चयन हुआ है। मुस्कान कातूरे का गवर्नमेंट कॉलेज खंडवा में एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु चयन हुआ है वहीं सौम्या देवांगन का गवर्नमेंट कॉलेज कोरबा में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है। साथ ही साथ संस्था के जय पवार पिता नरेंद्र पवार का एनआईटी रायपुर के लिए चयन हुआ है। संस्था के प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर बच्चों एवं पालकों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।  जीनियस पब्लिक स्कूल जो निरंतर अच्छे परिणाम देता रहा है और यह उपलब्धियां हमारे गुणवत्ता संबंधी समस्त दस्तावेजों पर एक हस्ताक्षर के रूप में है।


अन्य पोस्ट