धमतरी

बगदेही को हराकर मोंगरा जिला कबड्डी में क्वालीफाई
04-Nov-2022 3:48 PM
बगदेही को हराकर मोंगरा जिला कबड्डी में क्वालीफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 नवंबर।
अटल स्टेडियम कुरूद में आयोजित विकासखंड स्तरीय ओलम्पियाड खेलकूद प्रतियोगिता में मोंगरा ने कबड्डी में बगदेही को हराकर जिलास्तरीय स्पर्धा में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
 गुरुवार को जनपद पंचायत कुरुद द्वारा आयोजित 3 से 5 नवम्बर तक चलने वाले खेल प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 40 से 60 आयुवर्ग समूह में फाइनल मैच ग्राम बगदेही और मोंगरा के मध्य खेला गया। जिसमें मोंगरा की टीम ने 15 अंको से बढ़त बनाकर शानदार विजय हासिल की । इस उपलब्धि पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने जीत की बधाई देते हुए सभी खिलाडिय़ों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टी शर्ट, ड्रेस पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किया।

जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों को अनुशासन एवं खेल भावना से खेलते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करने का संदेश दिया।इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीआर यादव, ब्लाक क्रीड़ा प्रभारी शेषनारायण देवांगन ,जिला क्रीड़ा प्रभारी हरीश देवांगन ,जनपद सदस्य रविन्द्र साहू, मोंगरा सरपंच आमिनी नागेश साहू, सचिव महेश साहू, राजीव युवा मितान क्लब मोंगरा अध्यक्ष रोहित साहू , ताम्रध्वज साहू, वेदप्रकाश, पुष्पकुमार, दीपक, मेवाराम, सुजीत, महेंद्र, नागेश, नंदकुमार, जगमोहन, सोहन लाल, चन्द्रशेखर, अम्बेद साहू ,राजेन्द्र सेन, लोमश साहू, हीरालाल, माधव साहू, कोमल विश्वकर्मा आदि खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।


अन्य पोस्ट