धमतरी

अपीलीय, रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
04-Nov-2022 3:09 PM
अपीलीय, रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 नवंबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन और नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022 के तहत, जहां उप निर्वाचन कराया जाना है, इसके लिए अपीलीय, रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए हैं।

अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक को अपीलीय अधिकारी बनाया है। नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022 के तहत नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 2 और 9 में उप निर्वाचन कराने के लिए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक अपीलीय अधिकारी होंगे। साथ ही एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल को रजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार धमतरी तारसिंह खरे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इन पंचायतों के लिए अफसरों को जिम्मेदारी
- श्यामतराई, पोटियाडीह, लिमतरा, परेवाडीह, सिवनी खुर्द, परसतराई और डोमा के लिए एसडीएम धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल को रजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार धमतरी तारसिंह खरे को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया है।
- सिलघट, देवरी, भेंडसर, बोरझरा, कुम्हारी और धूमा के लिए एसडीएम कुरूद सोनाल डेविड को रजिस्ट्रीकरण, तहसीलदार कुरूद नीलकंठ जनबंधु को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
- भोथापारा, पांव द्वार, बिरनासिल्ली, मोदे, छिपली, सरई टोला, सेमरा, बनबगौद पंचायत के लिए एसडीएम नगरी गीता रायस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार नगरी केतन भोयर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।


अन्य पोस्ट