धमतरी

हाथ फिसलने से चलती बस से गिरा कंडक्टर, दबकर मौत
04-Nov-2022 2:28 PM
हाथ फिसलने से चलती बस से गिरा कंडक्टर, दबकर मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी,  4 नवंबर।
धमतरी-सिहावा रोड पर मथुराडीह मोड़ के पास कंडक्टर चलती बस से नीचे गिरा। वह बस के पहिए के नीचे आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।  केरेगांव पुलिस के मुताबिक यह हादसा गुरुवार को दोपहर करीब 2.30 बजे की है। लक्ष्मी ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 07 ई 0951 के कंडक्टर प्रकाश उर्फ पिंटू साहू (23) पिता परदेशी राम साहू निवासी केरेगांव है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि कंडक्टर प्रकाश साहू का हाथ चलती बस से फिसला। जमीन में गिरते ही पिछले चक्का में सिर आ गया। उसकी दबकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।
 

ट्रक ने महिला को रौंदा
अर्जुनी मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर बीती रात करीब 11 बजेे सडक़ दुर्घटना हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। अज्ञात ट्रक ने महिला को कुचल दिया। एक हाथ शरीर से अलग हो गया। 

वहीं भेजा बाहर निकल कर फेंका गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आई। शव को उठाकर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया था। आज सुबह परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया।

 


अन्य पोस्ट