धमतरी

शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे की मुहिम
03-Nov-2022 3:18 PM
शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे की मुहिम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 नवंबर।
समग्र शिक्षा मिशन के तहत नगर पंचायत कुरुद अंतर्गत सभी शासकीय विद्यालयों के जो विद्यार्थी लंबे समय से विद्यालय नहीं आ रहे हैं तथा ऐसे बच्चे जिनका शाला प्रवेश ही नहीं हुआ है, उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए मुहिम चलाया जा रहा है।

शिक्षा विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से शुरू इस पहल में नगर पंचायत वार्ड नं 15 के पार्षद एवं सभापति मनीष साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय देवार डेरा पहुंचे और स्कूल नहीं आने वाले बच्चों के पालकों से सम्पर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने प्रेरित किया।

जिन बच्चों के पास स्कूल ड्रेस नहीं था ऐसे बच्चों को तत्काल स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराया गया, कुछ बच्चों के पास कॉपी पेन नहीं होने की जानकारी मिलने पर उन्हें आवश्यक सहायता दी गई।
इस मौके पर पार्षद श्री साहू ने बताया कि शिक्षा सभी का अधिकार है, लेकिन मेहनत मजदूरी करने वाले कुछ पालक आज भी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं, ऐसे लोगों तक पहुंचकर बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
बीआरसीसी श्री पाण्डेय ने बताया कि विकासखण्ड के समस्त स्कूलों से लम्बी अनुपस्थिति वाले बच्चों तथा प्रवेश नहीं लेने वाले बच्चों की जानकारी मांगी गयी है, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उन बच्चों के पालकों से सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। सम्पर्क कार्यक्रम में संतोष प्रजापति, हितेंद्र मानिकपुरी, टिकेश सिन्हा आदि शामिल थे ।
 


अन्य पोस्ट