धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 नवंबर। औद्योगिक, व्यवसायिक, पंप, घरेलु एवं अन्य कनेक्शन के 4.75 करोड़ (गैर शासकीय)़ बिजली बिल बकाया है। इसकी वसूली के लिए लाइन काटने के लिए सख्त निर्देश जारी हुए है। विभाग द्वारा बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए अभियान दोबारा शुरू किया है।
1 नवंबर को धमतरी जोन में 10 कनेक्शन काटे गए। 120 बकायेदारों से 22 लाख 34 हजार 460 रुपए की वसूली की गई है। धमतरी ग्रामीण उपसंभाग के गोकुलपुर में 8 कनेक्शन काटने के बाद बकायेदारों से 1 लाख 5 हजार 810 रुपए वसूला गया। कुकरेल में 9 कनेक्शन काटे और 1 लाख 24 हजार 180 रुपए वसूल किए गए। केरेगांव के 6 कनेक्शन काटकर 61 हजार 820 रुपए की वसूली की गई। नगरी उपसंभाग में 7 कनेक्शन काटे गए। 45 हजार 730 रुपए की वसूली की गई।
बेलरगांव उपसंभाग के गट्टासिल्ली में 15 कनेक्शन काटकर 93 हजार 120 रुपए, बेलरगांव में 5 कनेक्शन काटकर 16 उपभोक्ताओं से 15 हजार 720 रुपए, अर्जुनी उपसंभाग के अर्जुनी में 5 कनेक्शन काटकर 35 हजार 80 रुपए की वसूली की गई। छाती में 8 कनेक्शन काटकर 96 हजार 919 रुपए की वसूली, आमदी में 3 कनेक्शन काटकर 1 लाख 62 हजार 889 रुपए की वसूली की गई। 76 कनेक्शन काटने के बाद 29 लाख 76 हजार की वसूली की गई है। बकाया राशि जमा किए बिना अवैध लाइन जोडऩे पर बिजली अधिनियम की धारा 135, 138 के तहत चोरी के केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
हुकिंग पर सीधे होगी एफआईआर
विद्युत विभाग लाइन लॉस कम करने के लिए तरह-तरह जतन कर रही हैं। संसाधनों को अपग्रेड करने के बाद अब बिजली चोरी पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। इस बीच सघन अभियान में निकली टीम प्रत्येक बिजली खंभों की निगरानी कर रही हैं। यदि किसी खंभे से हुकिंग करते पाए गए तो ऐसे लोगों पर खिलाफ कार्रवाई होगी।
लगातार जारी रहेगा अभियान
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सघन अभियान के तहत एक दिन में ही कुल 76 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इसके एवज में बकायेदारों से 29 लाख 76 हजार रुपए की वसूली गई। उन्होंने बताया कि बकायादारों के खिलाफ लगातार यह अभियान जारी रहेगी।
कार्रवाई लगातार होगी
बिजली विभाग धमतरी के कार्यपालन अभियंता वीके शर्मा ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी। उपभोक्ताओं से अपील की है कि बकाया बिजली बिल का तत्काल भुगतान करें। ताकि छग शासन की हाफ बिजली छूट का लाभ मिल सके। 76 कनेक्शन काटने के बाद 29 लाख 76 हजार की वसूली की गई है।


