धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 नवंबर। एक नवंबर छग राज्य स्थापना दिवस को भाजपा द्वारा गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना भी की गई।
सिहावा के अटल चौक में द्वीप जलाकर छग राज्य के निर्माण में अहम योगदान देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का स्मरण कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।
भाजपाईयों ने लोगों में मिष्ठान वितरण कर स्थापना दिवस के अवसर पर दीप जलाकर खुशिया मनाई और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान भाजपा जिलामंत्री प्रेमलता नागवंशी ने बाजपेयी के द्वारा देश और प्रदेश के लिये किए गए कार्यों को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि बाजपेयी छग की जनता के दिलों मे हमेशा जीवंत रहेंगे, प्रदेश को शून्य से शिखर की ओर ले जाने की दिशा में बाजपेयी और डॉ.रमन सिंह के योगदान को विस्तार से बताया। इस मौके पर शक्ति केंद्र प्रभारी जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी, पूर्व जनपद पंचायत नगरी उपाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता विकल गुप्ता, संयोजक शैलेंद्र धेनु सेवक, सहसंयोजक प्रवीण गुप्ता, लकेश पटेल, प्रीति यदु, संजय सारथी, रेखा यदु, महेश पटेल, दिव्या पटेल, राजेश पटेल, पप्पू सारथी, बल्लू सारथी, ज्ञान पटेल, रूपेश साहू, रामजी पटेल, राजीव पटेल, दिनेश पटेल, इंद्रेश पटेल,सौम्य पटेल, खिलेश्वर पटेल, मोंटी यदु, प्रकाश यदु, हेमलता पटेल, खुशबू पटेल, शैल पटेल, लक्ष्मी पटेल, ललिता पटेल, हिरमनी पटेल, व भाजपा युवा नेता चित्रांश नागवंशी सहित लोग अधिक संख्या में मौजूद रहे।


