धमतरी

सूने मकान का ताला तोडक़र जेवर समेत नगदी पार
03-Nov-2022 2:33 PM
सूने मकान का ताला तोडक़र जेवर समेत नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 नवंबर।
जिले में ठंड के दस्तक देते ही अंचल में चोर गिरोह की सक्रियता भी बढ़ गई। वनांचल क्षेत्र के बाद अब धमतरी में भी चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। एक पॉश कॉलोनी के सूने मकान का ताला तोडक़र चोरों ने जेवरात व नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने गहने सहित 95 हजार की चोरी कर लिया।

पुलिस के मुताबिक नगरी रोड में जालमपुर के पास अर्जुन रेंसीडेंसी में एक किराना व्यवसायी विक्की खूबचंदानी के सूने मकान में चोरी हो गई। विक्की की पत्नी शिक्षिका हैं, जिन्हें एक नवंबर को राज्योत्सव के मौके पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इस सिलसिले में दोनों शहर से बाहर गए थे। इस बीच रात में सूने घर का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने धावा बोला और घर का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया। इसके बाद अलमारी का लॉक तोडक़र उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया।

बुधवार को जब कामवाली बाई पहुंची तो घर का नजारा देखकर सकते में आ गई। तत्काल उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मकान मालिक को खबर की। इसके बाद देखते ही देखते आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हो गए। खबर पाकर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

बहरहाल, पुलिस घर में अच्छी तरह से मुआयना की। इस घटना में क्या-क्या चोरी हुई है, देर शाम तक यह क्लियर नहीं हो सका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इन चोरियों के आरोपी पुलिस पकड़ से दूर
12-13 अगस्त की रात गुजराती कॉलोनी अर्जुन रेसीडेंसी निवासी राइसमिलर पवन गोयल के घर 4.37 लाख के गहने चोरी हो गई। साल 2019 में नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर महीने की शुरुआत में 8 चोरियां हुईं। मध्यप्रदेश के भील गिरोह के 4 आरोपियों को धमतरी और रायपुर ने पकड़ा। डॉ. इकबाल परवेज, सुरेंद्र मेहता के घर हुई 8 लाख के चोरी का खुलासा नहीं हुआ है। घोड़ासान गिरोह के 10 आरोपियों ने 19-20 दिसंबर 2020 को विकास मोबाइल से 20 लाख के मोबाइल की चोरी की। 7 आरोपी पकड़े गए, लेकिन 3 अन्य आरोपी फरार है। चोरी के मोबाइल नहीं पकड़े गए है।
 


अन्य पोस्ट