धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 नवंबर। बारिश के दिनों में सोरिद, जोधापुर, मुजगहन आदि गांवों की खेत-खलिहानों में पानी भरने से किसानों को खेती-किसानी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए निगम सभापति अनुराग मसीह ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। जिसके बाद विभाग की ओर से यहां दो नए बॉक्स कल्वर्ट बनाए जा रहे हंै।
धमतरी शहर के अंदर बढ़ी ट्रैफिक दबाव को देखते हुए केन्द्र सरकार की ओर से फोरलेन निर्माण के साथ ही यहां बाइपास सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। बाईपास की लंबाई 11.25 किमी हैं। इसका काम करीब 75 फीसदी कार्य हो गई हैं, लेकिन इसके निर्माण के दौरान अधिकारियों ने बड़ी चूक कर दी। कायदे से अत्यधिक जलभराव क्षेत्र होने के कारण मुजगहन से लेकर श्यामतराई के बीच पर्याप्त मात्रा में बॉक्स कल्वर्ट बनाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। मुजगहन और बागतराई के बीच 2 और बॉक्स कल्वर्ट की निहायत जरूरी होने के बावजूद यहां नहीं बनाया, जिसे अब बना रहे है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लिखा पत्र
अनुराग मसीह, अपने पत्र दिनांक 15 जुलाई का अवलोकन करें, जिसके माध्यम से आपने रायपुर से धमतरी फोरलेन सडक़ में बाईपास पर बारिश के पानी की समुचित व्यवस्था करने के संबंध में अनुरोध किया है। इस विषय में आपको अवगत करना चाहूंगा कि जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश कर दिया है। आवश्यकता अनुसार कार्य चेंज ऑफ स्कोप (कार्यक्षेत्र में परिवर्तन) के तहत प्रस्ताव संबंधित कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
खारून नदी में गिरता है शहर का पानी
शहर का पानी जोधापुर, सोरिद पुल से होकर मुजगहन नाला में गिरता है। यहां खेतों में फैलकर धीरे-धीरे आगे बढ़ता है। अभी बरसाती पानी खारून नदी में जाकर गिरता है। इसलिए इस पानी का दोबारा उपयोग करने नगर निगम धमतरी द्वारा मुजगहन के पास करीब 25 करोड़ 56 लाख की लागत से सीवरेज प्लांट का निर्माण जारी है।
इस प्लांट के बनने के बाद बरसाती और नाली का पानी का ट्रीटमेंट कर पौधरोपण, निस्तारी जैसे काम में लाया जाएगा।


