धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 नवंबर। ग्राम भोथली के अटल चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर भाजपा ने छत्तीसगढ स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप मे मनाया।
1 नवंबर को कुरुद से लगे गांव भोथली के अटल चबूतरे में छत्तीसगढ़ के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर मिठाई बांट राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर नें कार्यकर्ताओं को बताया कि छत्तीसगढ़ की भावना का सम्मान करते हुए अटल जी ने नया राज्य बनाया। बदले में यहां के मतदाताओं ने तीन बार भाजपा की सरकार बनाई। जिसमें हमने इस पिछड़े समझें जाने वाले राज्य का चहुंमुखी विकास कर देश के नक्शे में अलग पहचान दिलाने का काम किया है।
मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि पिछली बार झुठे वायदे कर भोलेभाले छत्तीसगढिय़ों को गुमराह कर कांग्रेस ने सत्ता हासिल कर ली थी, लेकिन अब की बार हमें लोगों को सच्चाई बता धोखेबाज नेताओं को बेनकाब कर सत्ता की कमान वापस अपने हाथों में लेनी है।
इस अवसर पर आदर्श चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, प्रभात बैस, भूपेंद्र सिन्हा, ईश्वरीराम साहू, भारत साहू, एसराम देवांगन, दिनेश्वरी देवांगन, खुबलाल, सुरेँद्र, गीता देवांगन, रेखा चंद्राकर, राजेश सेन, पुरैन यादव, गोपीचंद नेताम, रामकरण दीवान, कमलेश चंद्राकर, पोखराज नेताम, जितेंद्र दीवान, लोमस देवांगन, योगेश साहू, युवराज देवांगन, उमाशंकर, विवेकानंद सेन, विजय चंद्राकर, भागवत देवांगन, जागेश्वर ठाकुर आदि मौजूद थे ।


