धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 2 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन सोसायटियों में धान खरीदी शुरू की गई, इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही पुरी कर ली थी। लेकिन सत्तारुढ़ पार्टी ने सभी केन्द्रों के लिए अलग अलग नेताओं को धान खरीद शुभारंभ का दायित्व सौंपा था।
मंगलवार को ग्राम सिवानीकला में धान खरीदी का शुभारंभ करते हुए लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने कहा कि आज ही के दिन प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ की थी, जिससे गरीब मजदूर किसान भाइयों के उन्नति व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ। जिसे आगे बढ़ाते हुए हमारे वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के खून पसीने की कमाई का उचित मूल्य देकर उसे प्रगति के रास्ते पर उत्तरोत्तर आगे बढ़ाया है।
इसी तरह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार धान खरीदी केन्द्रों में शुभारंभ के लिए कुरुद ब्लॉक के समस्त सोसायटी में मुख्य अतिथि, अध्यक्षता की सूची जारी किया गया था। जिसके अनुसार कुरूद सोसायटी में मुख्य अतिथि राजकुमारी दीवान, अध्यक्षता रमेशर साहू, सिवनीकला सोसायटी में लक्ष्मीकांता हेमंत साहू। करगा में सुमन संतोष साहू , धन्नुराम साहू । नारी सोसायटी में तपन चन्द्राकर, दयालु राम साहू। कोडेबोड में देवव्रत साहू, रामाराम साहू। दरबा में नीलम चन्द्राकर, धनसिंह साहू। मंदरौद में रामदत शुक्ला, मधुसुदन दीवान। चर्रा में आशीष शर्मा, भानू प्रताप बैस। भाटागांव में निरंजन साहू, रोशन चन्द्राकर। कातलबोड में तारणी चन्द्राकर, शिवकुमार साहू। बगौद में देवेन्द्र चन्द्राकर, जानसिह साहू। कुहकुहा में डीलन चन्द्राकर, तारेन्द साहू। मौरीकला में जानसिंग यादव, यशवंत साहू। गुदगुदा में योगेश चन्द्राकर, राजेश साहू। दर्रा में थानेश्वर तारक, दिनेश साहू। चिंवरी में सोहेन्दर सिंह गुरुदत्ता, बसंत साहू। गाडाडीह में जगजीत कौर, देवेन्द्र साहू । जीजामगांव में हेमंत नवरंगे, घनश्याम पटेल की अगुवाई में धान खरीदी प्रारंभ किया गया।


