धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 नवंम्बर। शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती के अवसर पर 31अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिसमें मानव श्रृंखला के द्वारा भारत का नक्शा प्रदर्शित किया गया।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. आर.आर. मेहरा द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों को याद करते हुए बताया गया कि सरदार पटेल ने भारत के निर्माण और देशी रियासतों के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समस्त छात्र- छात्राओं को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतिस्पर्धाओं जैसे प्रश्नोत्तरी, गीत, चित्रकला- स्पर्धाओं का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्रो. रवि देवंागन, प्रो. मोहित कुमार कुर्रे, प्रो. कौशल नायक, प्रो. लोकेश्वरी राठिया, प्रो. लालमन बेरवंश, डॉ. अम्बा शुक्ला, डॉ. ममता सौरज, अंजनी पैकरा, जया साहू, डॉ. परमेश्वरी कुम्भज, सीता नेताम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उक्त कार्यक्रमो में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें एवं अपनी सक्रिय प्रतिभागिता दिखाई।


