धमतरी

गट्टासिल्ली में धान खरीदी का शुभारंभ
01-Nov-2022 3:43 PM
गट्टासिल्ली में धान खरीदी का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 नवंबर ।
विकासखंड नगरी के धान उपार्जन केन्द्र गट्टासिल्ली में आज 1 नवंबर राज्योत्सव के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी शिव कुमार परिहार के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कमलेश मिश्रा की अध्यक्षता में धान खरीदी का शुभारंभ हुआ।इस दौरान सहकारिता संस्था से पंजीकृत किसानों ने शुभारंभ के दौरान धान बेचे।

शुभारंभ के दौरान विधि विधान से तौल सामाग्री के साथ प्रथम आवक धान की पूजा कर किसानों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के उपाध्यक्ष जावेद मेमन,कमल साहू,जनपद सदस्य किर्ती मरकाम, रामप्रसाद मरकाम,सोसायटी अध्यक्ष प्रेमलाल,समिति प्रबंधन जुम्मन मंडावी,मारुत गंजीर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट