धमतरी

सिहावा विधायक ने सांकरा में धान खरीदी का किया शुभारंभ
01-Nov-2022 3:39 PM
सिहावा विधायक ने सांकरा में धान खरीदी का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 नवंबर । 
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने किया। विधायक एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने विधिवत पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति सदस्य राजेंद्र सोनी, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा शशि ध्रुव ,पूर्व सरपंच व वरिष्ठ कांग्रेसी लखन लाल सिन्हा, आदिवासी हल्बा समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ सूर्यवंशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नंदकुमार भंडारी, वरिष्ठ किसान गुलजार सिंह मरकाम,  विधायक प्रतिनिधि रूद्रप्रताप नाग, जनपद सदस्य श्यामंत बिसेन, शकुन्तला ठाकुर, सविता सोन,अनुसुइया साहू, प्रबंधक श्रवण कुमार ध्रुव, आपरेटर जीवन लाल साहू, फड़ प्रभारी सालिक राम साहू, वीरेंद्र मरकाम, लिमचंद चनाप, यतींद्र बिसेन सहित बड़ी संख्या में किसान बंधु शामिल रहें।
 


अन्य पोस्ट