धमतरी

6 दिन में तैयार किया प्लेटफार्म के लिए 70 मीटर वॉल
31-Oct-2022 2:25 PM
6 दिन में तैयार किया प्लेटफार्म के लिए 70 मीटर वॉल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 अक्टूबर।
दिवाली के बाद बड़ी रेल लाइन निर्माण के काम में तेजी आ गई हैं। पिछले 6 दिनों में ही यहां धमतरी रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म के लिए करीब 70 मीटर का वॉल तैयार कर लिया गया। उधर, बेदखली को लेकर रेलवे प्रभावितों की दिलों की धडक़नें तेज हो गई हैं। कई लोग आसपास किराए का मकान भी ढूंढना शुरू कर दिया हैं।

करीब साढ़े 500 करोड़ की लागत से स्वीकृत धमतरी से केन्द्री तक बड़ी रेल लाइन के लिए अब धमतरी स्टेशन में काम ने जोर पकड़ लिया है। पिछले 2 महीने से यहां जेसीबी और चैन माउंटेन की मदद से स्टेशन परिसर को समतलीकरण किया जा रहा था। स्टेशन भवन को तोडक़र जल्द ही यहां गोदाम और नए स्टेशन भवन के लिए काम शुरू हो गया है। गौरतलब है कि गत दिनों दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के आला अधिकारियों और इंजीनियरों को साथ लेकर वरिष्ठ वाणिज्यिक मंडल प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) डा. विपिन वैष्णव के दौरे के बाद यहां रेलवे ठेकेदार ने काम शुरू किया था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को अगले 2 साल में पूरा करना हैं। तीन साल पहले ही यहां की छोटी लाइन की पटरियों को उखाड़ लिया गया है। ब्रॉडगेज के लिए पटरी बिछाने के लिए धमतरी से केन्द्री के बीच 37 जगह पर छोटे-बड़े पुल-पुलिया का निर्माण कार्य द्रुतगति से चल रहा हैं। कुरूद में स्टेशन बनाने का काम चल रहा है। धमतरी में भी प्लेटफार्म के लिए वॉल बनाया जा रहा है। छह दिन पहले ही इसका काम शुरू किया था, इस बीच अब तक करीब 70 मीटर का स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया। बताया गया है कि यह प्लेटफार्म निर्माण के लिए वॉल बना है, इसके नीचे पटरी बिछेगी।
 


अन्य पोस्ट