धमतरी
डेढ़ माह में बालक चौक शॉपिंग कॉम्प्लेक्टस बनाने का लक्ष्य
कलेक्टर ने निगम अफसरों संग किया निर्माणाधीन सीवरेज प्लांट व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 अक्टूबर। शहर से 4 किमी दूर मुजगहन के पास 30.31 करोड़ की लागत से 19.60 एमएलडी का सीवरेज प्लांट बन रहा है। इस प्लांट के बनने के बाद नदी को प्रदूषण से बचाया जाएगा। साथ ही गंदे पानी का उपचार कर उसका उपयोग सिंचाई, निर्माण कार्य आदि में करने की योजना है।
निर्माण काम का शुक्रवार को कलेक्टर पीएस एल्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने निगम आयुक्त विनय पोयाम से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अगले 6 महीने यानी अप्रैल 2023 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीवरेज उपचार संयंत्र की क्षमता 19.60 एमएलडी है। वर्तमान स्थिति में यहां स्लज टैंक और एप्रोच रोड निर्माण का काम पूरा हो गया है। क्लोरीन कांटेक्ट टैंक 90 प्रतिशत, सीक्वेंशियल बेड रिएक्टर टैंक 60 प्रतिशत, बाउंड्रीवॉल 35 प्रतिशत, एडमिन बिल्डिंग 25 प्रतिशत और आरसीसी नाला निर्माण का काम 15 प्रतिशत पूरा हो गया है।
स्थल निरीक्षण कर कलेक्टर ने सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। आयुक्त विनय पोयाम ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि अप्रैल तक यह सीवरेज उपचार संयंत्र बनकर तैयार हो जाएगा। परियोजना के तहत पहले से बने नालों (3600 मीटर) की सफाई और मरम्मत, नालों, नालियों के गंदे पानी को इक_ा करने 2 क्लेक्टिंग चेंबर, भूमिगत आरसीसी छत (1197 मीटर) बिछाने, आरसीसी नाला 1300 मीटर बनाने और 2 पम्पिंग स्टेशन बनाने का काम किया जाना है।
बालक चौक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बन रही 69 दुकानें
कलेक्टर ने बालक चौक स्थित करीब ढाई करोड़ की लागत से बन रहे व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण काम को देखा। यहां 69 दुकानें बनाई जा रहीं हैं, इसमें से 32 दुकानों का निर्माण काम भू-तल और प्रथम तल में पूरा हो गया है। दूसरे और तीसरे तल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसे अगले डेढ़ माह में पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने निगम आयुक्त को दिए है, जिससे इस काम्प्लेक्स निर्माण का उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
इस मौके पर निगम का अमला मौजूद रहा।


