धमतरी

गोवर्धन पूजा में शामिल हुए समाज प्रमुख और जनप्रतिनिधि
28-Oct-2022 2:28 PM
गोवर्धन पूजा में शामिल हुए समाज प्रमुख और जनप्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 अक्टूबर।
जिला पंचायत सदस्य  मनोज साक्षी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाश जैन के आतिथ्य में घुटकेल में परंपरा अनुसार गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के लिए गोर्वधन भाटा घुटकेल को यादव बंधुओं और ग्रामवासियों द्वारा साज-सज्जा, पारंपरिक ढंग से की गई थी।

घुटकेल लिखमा के कलाकारों द्वारा बड़े उत्साह और वाद्य यंत्रों एवं पारंपरिक वेशभूषा के साथ राउत नाचा का प्रस्तुत किया गया। घुटकेल  में यादव समाज के लोग गोवर्धन पूजा के दिन राउत नाचा की प्रस्तुति देते हैं इस नृत्य में पशुधन की विधि फसल उत्पादन बढ़ाने की कामना के साथ ही सभी की मंगलकामना की जाती है । 

जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाश जैन राउत नर्तक दलों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर क्षेत्र के समाज प्रमुख और गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रही।

 


अन्य पोस्ट