धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 अक्टूबर। कोविड काल में स्वास्थ्य व्यवस्था का महत्व समझने के बाद सरकार अस्पतालों को अपडेट करने में गंभीर हुई है। नतीजन सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प होने लगा है। जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलने लगा है।
कुरुद के सिविल हॉस्पिटल में विगत सालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी विस्तार हुआ है। करीब 70 बिस्तर वाले इस अस्पताल में 80 फीसदी बेड हमेशा मरीजों से भरे रहते हैं। कोविड के समय बने आपात एवं आइसोलेशन वार्ड से गंभीर रोगियों को काफी फायदा मिल रहा है। कांउटर पर्ची व आनलाईन पंजीयन के जरिए यहां प्रतिदिन करीब 300 लोगों की ओपीडी हो रही है। यहां के हॉस्पिटल में सोनोग्राफी, ईसीजी, लीवर, किडनी फंक्शन, लिक्विड प्रोफाइल, डिजिटल एक्सरे जैसी आधुनिक जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध हैं। डॉ.शीलारानी देवांगन, डॉ.सरोज दीवान के आने से महिला नशबंदी का आंकड़ा प्रतिवर्ष 6 सौ के पार कर गया है।
इसी तरह डॉ.भूपेंद्र मरकाम के प्रयास से 3 सौ पुरुषों ने बिना चीरफाड़ के कुछ घंटों में होने वाला नशबंदी आपरेशन करवाया है। पिछले महीने ही यहां सफलतापूर्वक पांच सीजेरियन डिलीवरी करवाईं गई।फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.तृप्ती वर्मा के कक्ष में भी हर रोज मरीजों की खासी भीड़ रहती है।
स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सबंधी प्रश्न पर बीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि 18 अक्टूबर को बुजुर्गों के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा जिसमें सभी तरह की जांच और उपचार निशुल्क होगा। मेंटल हेल्थ के लिए सभी 8 सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के अलावा महिनें के चौथे शनिवार को मनोचिकित्सक डॉ रचना पदमवार द्वारा क्षेत्र के मानसिक रोगियों का उपचार किया जा रहा है। सोम, मंगल और बुधवार को आर्थोपेडिक डॉ. देव अस्थि रोग के मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दंत एवं नेत्र चिकित्सक भी सप्ताह में 6 दिन अस्पताल में जरुरतमंदों का इलाज कर रहे हैं।
चिकित्सा अधिकारी ने आगे कहा कि हाई रिस्क प्रेग्नेंसी केस की सोनोग्राफी सहित संपूर्ण जांच एवं गांव के मरीजों का टेली मेडिसिन पद्धति से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कुपोषित बच्चों के पुर्णवास के लिए दस बिस्तर की व्यवस्था कराई गई है । आंगनबाड़ी, स्कूलों में जांच कर चिरायु कार्यक्रम के तहत पिछले पांच साल में हृदय रोग संबंधी 52 बच्चों का ईलाज कराया गया।
सीपीएम रोहित पाण्डेय ने बताया कि स्वस्थ जीवन शैली, परिवार नियोजन के स्थाई, अस्थाई साधन अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने अनुभवी काउंसलर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने राष्ट्रीय टीकाकरण एवं मुख्यमंत्री हाटबाजार चिकित्सा योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।


