धमतरी

ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, एक गंभीर
17-Oct-2022 12:32 PM
ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, एक गंभीर

चक्काजाम करने वाले 8 युवकों पर केस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 17 अक्टूबर।
नेशनल हाईवे पर घड़ी चौक में रविवार देर-शाम को सडक़ हादसा हो गया। ट्रक के पहिए के नीचे बाइक सवार शहर के 2 राइसमिलर आ गए। गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना से आक्रोशित शहर के युवाओं ने गाडिय़ों को रोककर सडक़ जाम किया। शहर की ट्रैफिक घंटेभर चरमराई रही। आठ लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह हादसा शाम करीब 6.30 बजे हुआ। रायपुर की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 5078 जगदलपुर की ओर जा रही थी। घड़ी चौक पर सिग्लन खुला। तभी बाइक सवार ओमप्रकाश अग्रवाल (65) शांति कॉलोनी निवासी व गणपत अग्रवाल दोनों को टक्कर मार दिया। हादसे के बाद राइसमिलर ओमप्रकाश अग्रवाल ट्रक के नीचे आ गया, जबकि गणपत दूर जाकर गिरा। सूचना पर 108 संजीवनी एंबुलेंस घटना स्थल पहुंची। गंभीर हालत में दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।

कोतवाली प्रभारी एसआई चंद्रकांत साहू ने बताया कि हादसे में घायल ओमप्रकाश अग्रवाल की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है।
त्योहार के पहले बढ़ी ट्रैफिक दबाव
त्यौहारी सीजन में सडक़ों में भीड़ बढ़ गई है। इसके बावजूद भी भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है। शहर में सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक लोगों की ज्यादा भीड़ रहती है। पूर्व में मांग की गई थी कि सुरक्षा की दृष्टि से भारी वाहनों को जोधापुर चौक से गोकुलपुर,ब्रम्ह चौक, बिलाई माता, दानीटोला होकर सिहावा चौक की आवाजाही सुनिश्चित की जाए, लेकिन इसे नजर अंदाज किया जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट