धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 अक्टूबर। त्योहारी सीजन में शहर में बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही हैं। इससे राहगीरों की परेशानी बढऩे लगी है। इसे देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने खरीदारी करने वाले आने वाले आमजनों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था के लिए दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग निर्धारित किया है।
पुलिस के मुताबिक शहर में दीपावली त्यौहार को देखते हुए यातायात पुलिस ने व्यवस्था को लेकर विशेष कार्ययोजना बनाई है। एसपी के निर्देश पर शहर में जगह-जगह वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था की है, जो निम्नानुसार है। अब रायपुर मार्ग, दुर्ग मार्ग तरफ से आने वाले ग्राहक अपनी वाहन को मकई चौक स्थित मकई गार्डन में पार्किंग कर सकेंगे। इसी तरह अंबेडकर चौक, सोरम-भटगांव से आने वाले ग्राहक गौरवपथ आमातालाब होकर अपनी वाहनों को गांधी मैदान में पार्क कर सकेगें। बांसपारा, मराठापारा, रामबाग के ग्राहक अपनी वाहन को मराठापारा स्थित नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन के खेल परिसर में पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा रूद्री, गंगरेल, मरादेव, लक्ष्मी निवास, कर्मा चौक के तरफ से आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को एकलव्य खेल परिसर तथा नहर नाका तरफ से आने वाले ग्राहक अपनी वाहन को गौशाला मैदान में पार्क कर सकेगें।
सदर बाजार में बना नो-पार्किंग जोन
पुलिस ने बताया कि दीपावली त्यौहार में सुगम बाधारहित यातायात व्यवस्था बनाने त्यौहारी सीजन में घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक चार पहिया वाहनों में प्रतिबंध लगाया गया है, अर्थात यह मार्ग नो-पार्किंग जोन रहेगा। इस बीच यदि कोई चारपहिया वाहन चालक अपनी वाहन पार्क करते पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस रूट पर आकर खड़ी कर सकेंगे गाड़ी
मकई गार्डन- रायपुर रोड, दुर्ग रोड तरफ से आने वाले खरीददार अपने वाहन को मकई चौक में पार्क करेंगे।
गांधी मैदान- अंबेडकर चौक, सोरम-भटगांव से आने वाले ग्राहक गौरवपथ, आमा तालाब रोड होकर अपने वाहनों को गांधी मैदान में पार्क कर सकेंगे।
नूतन स्कूल मराठापारा- बांसपारा, मराठापारा, रामबाग के ग्राहक अपने वाहन को नूतन स्कूल के खेल परिसर में पार्क करेंगे।
एकलव्य खेल परिसर- रूद्री, गंगरेल, मरादेव, लक्ष्मी निवास, कर्मा चौक के तरफ से आने वाले ग्राहक गाड़ी खड़ी करेंगे।
गौशाला मैदान- नहर नाका तरफ से आने वाले ग्राहक अपने वाहन को गौशाला मैदान में पार्क कर सकेंगे।
असुविधा से बचे
ट्रैफिक इंचार्ज के देवराजू ने कहा कि चारपहिया वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए अपने वाहनों को मकई गार्डन पार्किंग, एकलव्य खेल परिसर और गौशाला मैदान धमतरी में पार्किंग करें। गांधी मैदान, नूतन स्कूल में केवल दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
दीपावली त्यौहार में सुगम बाधारहित यातायात व्यवस्था बनाने सहयोग की अपील की।


