धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 अक्टूबर। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सिहावा चौक से मकई चौक तक ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। एसपी प्रशांत ठाकुर ने सडक़ का निरीक्षण कर यहां दुर्घटनाओं को टालने के लिए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
धमतरी जिले में सिहावा चौक से मकई चौक के बीच एकमात्र ब्लैक स्पॉट हैं, जिसे भी दूर करने के लिए पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्यों की टीम के साथ निरीक्षण किया। दुर्घटना जन्म स्थान एवं ब्लैक स्पॉट, ग्रे-स्पॉट का जायजा लिया। जिले में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए सडक़ दुर्घटना एवं दुर्घटना मृत्यु कमी लाने एसपी प्रशांत ठाकुर लगातार यातायात पुलिस को व्यवस्था में सुधार लाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने एनएचआई टीम को दुर्घटना रोकने के लिए सिहावा चौक में रंबल स्ट्रीप, स्टॉप लाईन, जेब्रा क्रॉसिंग, रोड मार्किंग केट आई लगाने एवं रोड की मरम्मत कराने, अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले को हटवाने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू कराने, बेतरतीब लगे बैनर पोस्टर को हटाने के साथ अवारा मवेशियों पर कार्यवाही करने नगर निगम धमतरी को पत्राचार कर कार्यवाही करने निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिदीन, बंशीलाल पैकरा,के देव राजू, एनएचएआई से केपी चौहान सब इंजीनियर, कांट्रेक्टर जगदीश, प्रधान आरक्षक चमन सिंह, रोड सेफ्टी सेल, अनिल भारती उपस्थित रहे।


