धमतरी
कानून व्यवस्था पर कलेक्टर- एसपी ने ली राजस्व व पुलिस अफसरों की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 अक्टूबर। जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर पीएस एल्मा और एसपी प्रशांत ठाकुर ने राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभागों की बैठक लेकर विभिन्न एजेंडों पर चर्चा किया। अधिकारी द्वय ने प्रोटोकॉल की सम्पूर्ण व्यवस्था, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, कानून व्यवस्था प्रभावित करने तथा अन्य बिन्दुओं पर एजेंडावार चर्चा की।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 14 अक्टूबर को शाम 5 बजे आयोजित बैठक में सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ऐसे स्थानों तथा अवसरों का चिन्हांकन करें, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है और आमजनता पर उसका प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष असर पड़ सकता है। उन्होंने पिछले दिनों जिले में घटित कतिपय घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी प्रकार का संवेदनशील मामला होने के पहले ही उस पर कार्ययोजना तैयार कर घटना की तह तक जाएं और उसके विभिन्न पहलुओं पर गम्भीरता से विचार करें। साथ ही ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उच्चाधिकारी को अनिवार्य रूप से अवगत कराएं, जिससे उस पर रायशुमारी कर सकारात्मक समाधान निकाला जा सके। उन्होंने चक्काजाम, धरना प्रदर्शन, धार्मिक एवं सामाजिक मामलों पर वस्तुस्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार ही आगे की कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए।
विवेकपूर्ण करें नियमों का निर्वहन
एसपी ने बैठक में कहा कि कहा कि संविधान एवं नियम-कानून के दायरे में रहकर ही अपने दायित्वों का विवेकपूर्ण निर्वहन करें। पुलिस और प्रशासन का सदैव यही प्रयास होना चाहिए कि बिना किसी जन-धन की हानि के सभी पक्षों को परस्पर बैठकर बातचीत से मामलों को सुलझाया जाए। अधिकारी द्वय ने सोशल मीडिया में बिना किसी सत्यता के भ्रमित एवं झूठी खबरें साझा करने वालों पर भी निगाह रखें और जिला स्तर पर गठित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के संज्ञान में ऐसे प्रकरणों को लाएं। इसके अलावा जिले में अवैध शराब, रेत परिवहन एवं उत्खनन के खिलाफ सतत कार्रवाई करने तथा विभिन्न मांगों को लेकर घेराव, प्रदर्शन, रैली आदि आयोजित किए जाने पर प्रशासनिक तंत्रों का बेहतर उपयोग करने तथा शांति समिति की बैठक आहूत करने के भी निर्देश इस दौरान दिए गए। बैठक में कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ काम करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एएसपी मेघा टेंभुरकर, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, एसडीएम गीता रायस्त सहित राजस्व, पुलिस तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


