धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 अक्टूबर। ग्राम पंचायत लखनपुर में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद सदस्य उमेश देव ने खिलाडिय़ों का गुलाल लगाकर कर स्वागत किया।
जनपद सदस्य उमेश देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल की शुरूवात की गई है। जिसके अंतर्गत 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों को खेल में भाग लेने प्रोत्साहित किया जा रहा है।
श्री देव ने विजयी टीम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया और आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लखनपुर के सरपंच, पंचायत सचिव, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, ग्रामीण जन एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


