धमतरी

बिहार के फेरी वाले ने सालभर पहले नाबालिग से की थी छेडख़ानी, पाउडर बेचते पकड़ाया
14-Oct-2022 2:03 PM
बिहार के फेरी वाले ने सालभर पहले नाबालिग से की थी छेडख़ानी, पाउडर बेचते पकड़ाया

धमतरी, 14 अक्टूबर। नाबालिग से छेडख़ानी के आरोप में एक फेरीवाले को पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी ने सालभर पहले नाबालिग से छेडख़ानी की थी। आरोपी बिहार राज्य का है, जो घटना के बाद से फरार था। गुरूवार को पुलिस ने पाउडर बेचते बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद जेल भेजा है।

अर्जुनी पुलिस के मुताबिक 12 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग से छेडख़ानी के आरोपी भीम मंडल धमतरी के बस स्टैंड में पाउडर बेच रहा है। टीआई गगन वाजपेई सहित अन्य पुलिस अधिकारी बस स्टैंड आए। भीम मंडल को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में सालभर पहले छेडख़ानी की घटना करना स्वीकारा। धारा 452, 354 व 8 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी भीम मंडल (58) बिहार को जेल भेजा है।
 


अन्य पोस्ट