धमतरी
वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण
13-Oct-2022 5:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 13अक्टूबर। ग्राम पंचायत रतावा के आश्रित ग्राम आमगांव वन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वन-संसाधन अधिकार पत्र वितरण किया गया।ज्ञात हो कि विगत 9 अगस्त को विश्व-आदिवासी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माध्यम से वन संसाधन अधिकार पत्र वितरण किया गया था।
ग्राम-सभा में उमेश देव जनपद सदस्य नगरी, गिरजा देवी देव सरपंच ग्राम पंचायत रतावा, शंकर ठाकुर अध्यक्ष ग्राम सभा, सावित्री बाई उपसरपंच, सचिव बलराम चंदन, पंचगण धीराज सलाम, भुनेश्वरी सलाम, अनिता मरकाम, लालसिंह ठाकुर, हीरा मरकाम अध्यक्ष वन समिति, दिलीप मरकाम, श्री महिपाल सर,श्री ध्रुवंशी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


